सोलन, 12 मार्च : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मार्च, 2022 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशासी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 13 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक विवान्ता मॉल, माल रोड सोलन पर अमर होटल से पुराने सीजेएम आवास तक, न्यायालय परिसर, सिटी प्लाजा, आन्नद विहार, कलीन के कुछ क्षेत्रों सहित आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि 13 मार्च, 2022 को ही सन्नी साईड, स्वराज भवन, कलीन, सेर कलीन, हिमालयन पाइप, पैरागॉन, हिमानी, अमर होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से दिन में 01.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, विकास गुप्ता ने बताया कि 14 मार्च, 2022 को 11 केवी बड़ोग फीडर तथा 11 केवी रबौण फीडर की विद्युत आपूर्ति आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 14 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक आंजी, शराणु, शमलेच, बड़ोग, रेलवे स्टेशन बड़ोग, शामती, नगाली, गलोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, लगहेचघाट, बाड़ा, कलोल तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्हांने कहा कि 14 मार्च को ही प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक देहूंघाट, हाऊसिंग बोर्ड, रबौण, वशिष्ठ कालोनी, नेगी कालोनी, एससीईआरटी, राधा स्वामी सत्संग मैदान तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील भी की है।