सोलन, 12 मार्च : जिला के शमरोड़ व नौणी में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व सोलन से भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने जिला के नौणी मझगांव व मरोड पंचायत में धर्जा उठाऊ पेयजल योजनाओ की उद्घाटन पट्टिकाओं को स्थापित किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन पांच करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ 2020 में ऑन लाइन के माध्यम से किया था।
इस दौरान डॉ. राजेश कश्यप ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी भाजपा के आगमन पर उत्साह दिखाई दिया जो कि आगामी विधानसभा चुनावों की आहट से पहले बहुत कुछ दर्शाता है। डॉ. राजेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार विकास में विश्वास रखती है। इसी का नतीजा है कि इस योजना पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य मुकदमा किया जायेगा,व क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
Leave a Reply