ऊना, 10 मार्च : पुलिस थाना बंगाणा के तहत मौखास में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला ने पिता-पुत्र से मारपीट की है। मारपीट में घायल पिता व पुत्र का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने घायल पुत्र की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बुल्लू राम निवासी त्यार ने बताया कि मंगलवार सुबह अपने पिता के साथ मौखास से गुजर रहा था। तो गांव की अंजू कुमारी ने रास्ता रोककर मेरे व पिता के साथ मारपीट की। मारपीट में पिता व पुत्र के शरीर पर चोटें पहुंची है। स्थानीय लोगों व 108 की मदद से दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा गया।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply