ऊना, 7 मार्च : थाना हरोली के तहत भैणी खड्ड में जहरीला पदार्थ निगलने से 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मंजीत कुमारी पत्नी अमृत लाल निवासी भैणी खड्ड के रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मंजीत कुमारी ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया गया। तबीयत बिगड़ती देख परिजन महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां से महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। लेकिन पीजीआई ले जाते हुए महिला ने दम तोड़ दिया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply