सोलन, 05 मार्च : पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 168 ग्राम चरस बरामद की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईयू टीम ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम केयर ऑफ़ सुनील कुमार लोहारों घट्टी तहसील व जिला सोलन से 168 ग्राम चरस बरामद की है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply