यूएलबी ने मानदेय बढ़ोतरी के लिए जताया सीएम जयराम ठाकुर का आभार

मंडी, 05 मार्च : हिमाचल प्रदेश यूएलबी यानी शहरी निकाय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष फेडरेशन ने जनप्रतिनिधियों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है। शनिवार को  मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यूएलबी फेडरेशन के चेयरमैन चमन कपूर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है।

राज्य सरकार शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रख रही है। मौजूदा सरकार ने ही पहले भी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी और अब एक बार फिर से बजट में बढ़ोतरी का ऐलान करके, इस वर्ग को राहत दी है। सीएम जयराम ठाकुर एक सरल और मृदुभाषी मुख्यमंत्री हैं और उनकी कार्यशैली से आज समाज के हर वर्ग को राहत मिली है।

चमन कपूर ने कहा कि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कोई भी नया कर न लगाकर जनता को सबसे बड़ी राहत दी है। गृहणियों की सुविधा के लिए मुफ्त सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई है। 60 वर्ष के बाद सभी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी और पर्यटन विकास को लेकर सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। सरकार के इस बजट से प्रदेश में पर्यटन विकास को नए पंख लगेंगे।

चमन कपूर ने बताया कि यूएलबी फेडरेशन ने कुछ समय पहले अपना एक मांगपत्र सरकार को सौंपा था जिसमें कर्मचारियों की कमी को दूर करने और जनप्रतिनिधियों को डीडीओ पावर देने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। सरकार इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है और जल्द ही यह मांगें पूरी होने वाली हैं। इस मौके पर उनके साथ यूएलबी फेडरेशन के महासचिव वीरेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *