ऊना, 05 मार्च : पुलिस चौकी जोल के तहत टकोली पंचायत के दगड़ाह में पेड़ से गिरने के चलते वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवराज निवासी दगड़ाह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देवराज शुक्रवार शाम को पशुओं को चारा लाने के लिए खेतों के साथ लगते जंगल में गए। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे, तो घरवालों ने हर जगह उसकी तलाश की। शनिवार सुबह देवराज का शव घर के समीप ही गहरे नाले में मिली। अंदेशा जताया जा रहा की देवराज पेड़ से पत्तों को काटते समय नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस चौकी जोल के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Leave a Reply