नालागढ़ : निजी स्कूल के शौचालय के गंदे पानी से ग्रामीण परेशान 

सोलन, 04 मार्च : नालागढ़ की बारियां पंचायत के ग्रामीण इन दिनों गांव में निर्मित निजी स्कूल के गंदे पानी से परेशान हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी स्कूल द्वारा  शौचालय का पानी सड़क के साथ लगते नाले में छोड़ा जा रहा है। जिस कारण आते जाते स्कूल के बाहर से शौचालय की गंदी दुर्गंध के चलते उनका वहां से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है।

 वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द गंदे पानी को बंद नहीं कराया गया तो आने वाले समय में क्षेत्र में महामारी  फैलने का खतरा बना हुआ है। पंचायत प्रधान और उपप्रधान का कहना है कि इस मामले की शिकायत एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर को करीब 6 माह पहले दी गई थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।

वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस बारे में उन्हें जानकारी है कि वह जल्द से जल्द ग्रामीणों को आ रही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *