आकांक्षा ने जीती जीरो डिस्क्रिमिनेशन दिवस पर भाषण प्रतियोगिता 

नेरचौक, 02 मार्च : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में जीरो डिस्क्रिमिनेशन दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण तथा स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम जीरो डिस्क्रिमिनेशन विमेंस एंड गर्ल्स पर आधारित रही। प्रतियोगिता मे बीएड तथा डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ तथा महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य सपना गोयल भी मौजूद रहे। उप प्रधानाचार्य ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार घरेलू हिंसा तथा कम्युनिटी पार्टिसिपेशन मे आज भी 21 वी शताब्दी में हमारे समाज में भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक होने के नाते हम सभी लोगों को समाज में हो रहे इस तरह के क्रियाकलापों पर अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष पहल करने की आवश्यकता है, ताकि बालिकाओं, स्त्रियों के अधिकारों का संरक्षण किया जा सके। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकांक्षा, द्वितीय स्थान पर सोनी देवी  और तृतीय स्थान पर आदिति व प्रीति रही। इसके अतिरिक्त स्किट में डी एल एड के प्रशिक्षु अध्यापकों ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम  में अभिलाषी शिक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. आर के अभिलाषी और कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. नर्बदा वर्चुअल माध्यम से जुड़े तथा सभी छात्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *