अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 

चैलचौक, 02 मार्च :  अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरके अभिलाषी मुख्य अतिथि, प्रो लक्ष्मीधर बेहरा, निर्देशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की l इस कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो एच एस बनयाल ने स्वागत भाषण दिया।      

उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और डॉ. सीवी रमन के आविष्कार के महत्व पर प्रकाश डाला।  मुख्य अतिथि डॉ. आर के अभिलाषी ने संबोधन में दैनिक जीवन के उदाहरण देकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जटिल पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।  उन्होंने अभिलाषी शिक्षण समूह द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा संबंधित विचार रखे तथा विद्यार्थियों को देश की प्रगति के लिए आवाहन कियाl               

विशेष अतिथि प्रो लक्ष्मीधर बेहरा ने अपने भाषण में पिछले कुछ दशकों में भारतीय विज्ञान के विकास और देश की वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिक क्षमताओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्रों के प्रयास और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।          

कार्यक्रम में मंडी जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक अपने शिक्षकों के साथ भाग लिया। विज्ञान दिवस पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों द्वारा अनेक विज्ञान आधारित गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग और मॉडल मेकिंग का भी आयोजन किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रो. चांसलर डॉ. ललित अभिलाषी और सभी विभागो के डीन और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *