सोलन में कटर से काटकर एटीएम लूटने का प्रयास

सोलन, 28 फरवरी : हिमाचल प्रदेश का सोलन जिला क्राइम में सबको पीछे छोड़ता जा रहा है। चाहे शव मिलने का सिलसिला हो या अन्य कोई आपराधिक घटना या नशे का कारोबार। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। ऐसा नहीं की पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब नहीं।

Demo Pic

पुलिस भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में भी देर नहीं लगाती। ताजा मामला जिला के जाबली का है जहां एनएच-5 कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लुटेरों द्वारा एक एटीएम को लूटने का असफल प्रयास किया गया।     

  मामला शनिवार देर रात का है। जहां जाबली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का शटर काट कर एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश की गई। जिसकी शिकायत रविवार को बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि शातिरों ने बैंक के बाहर लगे एटीएम का शटर गैस कटर से काट दिया।

गनीमत यह रही कि चोर एटीएम मशीन तक नहीं पहुंच सके और केवल शटर ही काट पाए। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो बैंक स्टाफ को इसकी सूचना दी और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच  शुरू कर दी है।

उधर, मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की , उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


Posted

in

, ,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *