मंडी, 28 फरवरी : कर्नाटक के शिमोगा में 20 फरवरी को बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए और दोषियों को फांसी दी जाए। इसके साथ ही देश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे देश विरोध अराजक संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि देश में अशांति का माहौल न बने। यह मांग विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई है।
सोमवार को इसी मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के साथ अन्य हिन्दू संगठनों ने मंडी शहर में एक रैली निकाली। रैली के दौरान कर्नाटक सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई। वहीं, इस्लामिक जिहाद का पुतला भी जलाया गया। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन मंडी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद ने मांग उठाई है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के आरोपियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए।
इसके साथ ही देश में अराजकता और धर्मिक हिंसा को बढ़ावा देने वाले देश विरोधी संगठनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। वहीं परिषद ने केंद्र और प्रदेश की सरकारों से भी ऐसे मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है।