नेरचौक, 28 फरवरी : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्य डॉ. नर्मदा अभिलाषी ने सोमवार को नागचला में विशेष बच्चों के स्कूल सहयोग का विजिट किया।
उन्होंने यहां विशेष बच्चों के साथ बातचीत की और उनको यहां दी जा रही शिक्षा के बारे और बच्चों की दिनचर्या की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों के लिए 15 हजार रुपए की सहयोग राशि भी दी और बच्चों को फल भी वितरित किए।
इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। डा. नर्मदा अभिलाषी ने स्कूल प्रबंधन से यह भी कहा कि भविष्य में जब भी उनके किसी सहयोग की जरूरत हो तो उन्हे जरूर संपर्क करे। इस मौके स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा। सचित्र
Leave a Reply