सुंदरनगर, 27 फरवरी : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से लेकर अब तक हर विभाग में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। सुंदरनगर बस स्टैंड में तो गड्ढों की हालत ऐसी है कि कोई गर्भवती महिला यहां से गुजरे तो उसका प्रसव हो जाए। स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में यह सरकार नाकाम साबित हुई है।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन तक सुविधा नहीं है, और सुंदरनगर में अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को कई सप्ताह इंतजार करना पड़ता है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां रेडियोलाजिस्ट उपलब्ध था, जबकि वर्तमान में मंडी अस्पताल में भी महीने बाद अल्ट्रासाउंड की डेट मिलती है। जिससे लोगों को भारी भरकम खर्च कर निजी क्षेत्र से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से सुंदरनगर से चलने वाली कई बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं।
जिस कारण लोगों को निजी वाहन को किराए में लेने पर हर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना पड़ रहा है। पूरे जिला भर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। परिवहन सुविधा लोगों को लाभ पहुंचाने की बजाय निजी गाड़ी करने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।