बिलासपुर, 27 फरवरी : जिला बिलासपुर के स्वाहन ग्राम पंचायत के सस्ते राशन के डिपो पर कई दिनों से आटे की सप्लाई न होने के कारण स्थानीय लोगों और ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण लोगों का कहना है कि सस्ते राशन के डिपो पर कभी भी इकट्ठा सम्मान नहीं मिल पाता है। इस बार बाकी सारा समान है तो आटा नहीं आया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अपना कामकाज छोड़कर एक दिन निकाल कर सोसाइटी से समान के लिए आते हैं। दूर-दूर के गांव से उन्हें आना पड़ता है, लेकिन फिर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है और दोबारा से फिर आटा लेने के लिए आना पड़ता है।
ग्रामीणों को चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते है, लेकिन पूरा समान नहीं मिल पाता। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सस्ते राशन के डीपों पर एक साथ सारा सामान मुहैया करवाया जाए, ताकि लोगों को बार-बार चक्कर लगाने न पड़े और उनका समय बर्बाद न हो।
Leave a Reply