सोलन, 26 फरवरी : नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 175 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में सुखविंद्र ने 75 वीं बार रक्तदान किया। बद्दी के न्यू टाउन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नप अध्यक्ष उर्मिला चौधरी ने किया। जबकि शिविर में जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, वन निगम के निदेशक बलविंदर ठाकुर, डॉ. श्रीकांत शर्मा, दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। चंदन कुमार ने 50वीं, संजीव कुमार ने 25, गुरमैल चौधरी ने दसवीं, कृष्ण कौशल ने पांचवीं बार रक्तदान दिया। समारोह के मुख्य अतिथि उर्मिला चौधरी ने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक के पास हमेशा एक हजार यूनिट से अधिक रक्त रहता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब बैंक में डेढ़ सौ यूनिट ही रक्त रह गया था। खून की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक की टीम ने बद्दी ओर रुख किया। वीरवार को बद्दी में 165 व शुक्रवार को हुए रक्तदान शिविर में 175 लोगों ने रक्तदान किया।
रोटरी ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. रौली ने कहा कि खून दान करने से किसी प्रकार की कमजोरी मनुष्य को नहीं आती है। एक स्वस्थ्य मनुष्य तीन माह के बाद दोबारा खून दान कर सकता है। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव ठाकुर, संडोली के पूर्व प्रधान प्रतीम सोनी, पूर्व नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, पूर्व पार्षद तरसेम चौधरी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply