नाहन, 25 फरवरी: शहर के एसएफडीए हाॅल में कार्यरत सफाई कर्मचारी का लखदाता पीर के समीप पर्स गुम हो गया है। चूंकि पर्स में आधार कार्ड व स्कूटी की आरसी इत्यादि जरूरी दस्तावेज हैं, लिहाजा सफाई कर्मचारी विशाल काफी परेशान है। उसने बताया कि लखदाता पीर के समीप डेयरी से सामान भी खरीदा था। उन्होंने बताया कि 2 बजे के आसपास पर्स गुम हुआ है।
विशाल को ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया की मदद से पर्स वापस मिल सकता है। विशाल ने पर्स की सूचना मोबाइल नंबर 82197-85035 पर देने की अपील की है।
Leave a Reply