ऊना : विवाहित महिला का मायके में Attempt to Suicide…

 ऊना, 23 फरवरी : दौलतपुर चौक के गांव भद्रकाली में एक विवाहित महिला द्वारा अपने मायके में जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या के असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आनन फानन में परिजन उक्त महिला को सीएचसी दौलतपुर चौक लाए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया, जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। इसी वजह से वो जहरीला पदार्थ निगलने को मजबूर हुई। पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व अंब क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से पति, सास, ससुर व देवर उसके साथ मार पीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते रहे। साथ ही दहेज की भी मांग करने लगे। उनके दुर्व्यवहार से विवश होकर पिछले दो साल से अपने मायके में भद्रकाली रह रही थी।

एएसआई अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं और मुकदमा दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *