ITI हमीरपुर में मोहाली की कंपनी ने किया 33 युवाओं का चयन

हमीरपुर, 22 फरवरी : मोहाली की एक कंपनी एलायंस स्टाफिंग सर्विसेज ने आईटीआई हमीरपुर में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए। इन साक्षात्कारों में विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई डिप्लोमा धारक युवाओं और दसवीं-बारहवीं पास युवाओं सहित कुल 70 अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया।

 आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि इस दौरान विभिन्न ट्रेडों के कुल 33 उम्मीदवारों का चयन किया गया। 
इन उम्मीदवारों को 7 मार्च को तीन अलग-अलग कंपनियों में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद के अलावा पनी एलायंस स्टाफिंग सर्विसेज के एचआर अधिकारी अजय ठाकुर, आईटीआई की एचसीएम रुकमणी देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *