सोलन, 22 फरवरी : भारतीय खाद्य निगम के परवाणु स्थित गोदाम से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के शिमला व कुल्लू जिला में कार्यरत थोक भंडार केन्द्रों के लिए खाद्यान्नों के परिवहन कार्य के लिए निविदाएं 02 मार्च, 2022 तक आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेन्द्र कुमार धीमान ने यहां दी।
नरेन्द्र कुमार धीमान ने कहा कि शिमला जिला के भट्टाकुफर, शनान, ठियोग, नारकण्डा, रामपुर वाया नारकण्डा, ननखड़ी, चिड़गांव, रोहड़ू, हाटकोटी, नेरवा वाया चौपाल, कोटखाई, गुम्मा, जुब्बल तथा टिक्कर वाया नारकण्डा एवं चैपाल स्थित थोक भण्डार केन्द्रों तथा कुल्लू जिला के आनी तथा निरमण्ड वाया नारकण्डा स्थित थोक भण्डार केन्द्रों के लिए परिवहन कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि निविदाएं 02 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 तक जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक के कार्यालय सोलन में आमंत्रित की गई हैं।
निविदाएं उसी दिन दोपहर 2.00 बजे उपायुक्त सोलन अथवा उनके प्रतिनिधि के सम्मुख खोली जाएंगी। नरेन्द्र कुमार धीमान ने कहा कि निविदा प्रपत्र 1000 रुपए की राशि अदा कर जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक कार्यालय सोलन से 28 फरवरी, 2022 को सांय 04.00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। फोटो स्टेट किया हुआ निविदा प्रपत्र मान्य नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-224114 पर किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क किया जा सकता है।