राकेश पठानिया ने वर्चुअल माध्यम से किया वन मंडल सुकेत के आवासीय का शिलान्यास

सुंदरनगर, 22 फरवरी : वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया द्वारा वर्चुअल माध्यम से सुकेत वन मंडल के अंतर्गत 2 करोड़ 22 लाख 75 हजार 7 सौ रुपए की लागत से बनने वाले टाइप -1 टाइप- 2 आवासीय क्वार्टर का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित किया, और शिलान्यास के लिए बधाई दी।  माननीय मंत्री राकेश पठानिया ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुमुखी विकास तीव्र गति से हो रहा है।

इस अवसर पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि सुकेत वन मंडल सुंदरनगर के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत 198.8 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया है।  जिसमें विभिन्न प्रजातियों जैसे देवदार, बान ,दारू ,कचनार, हरड़, जामुन ,शीशम तूनी के कुल 1 लाख 42 हजार 4 सौ 50 पौधों का पौधरोपण चरणबद्ध तरीके से किया गया ।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है| साथ ही विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी सुकेत सुभाष पराशर ने वन विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले फायर सीजन का समय 1 अप्रैल 2022 से 15 जुलाई 2022 तक होगा। फायर सीजन में वनों को आग से रोकथाम हेतु स्थानीय जनमानस से सहयोग की अपेक्षा रहती है। इस साल फायर सीजन के दौरान वनों की आग से रोकथाम हेतु वन विभाग का सहयोग करें, ताकि वनों को आग से बचाया जा सके। 

इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश चंद शर्मा, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, सुंदरनगर नगर परिषद के सभी पार्षद गण  के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *