बिलासपुर, 22 फरवरी : एसआईयू बिलासपुर की टीम ने लद्दा के पास दो 2 व्यक्तियो से 5.42 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। दोनों के खिलाफ भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार एसआईयू से एक टीम शाम के समय हैड कांस्टेबल अजय कुमार की अगुवाई में राकेश कुमार, अंकज कुमार लद्दा की तरफ गश्त पर गए हुए थे। जब टीम लदा के पास पहुंची तो दो व्यक्ति सामने से आ रहे थे।
पुलिस टीम को देखकर दोनों घबरा गए और भागने लगे। भागते समय एक पॉलीथिन कि पुडिया जेब से निकालकर उसने फैंकी।
पुलिस टीम ने दोनों को थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया और फैंकी गई वस्तु भी बरामद कर ली। जांच करने पर यह 5.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना भराड़ी में दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।
Leave a Reply