करसोग, 21 फरवरी : उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। प्रशासन ने मृतक के परिवार को फौरी राहत जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक करसोग में सब तहसील बगशाड के अंतर्गत साहज पंचायत के जरोड में एक व्यक्ति के सौ फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। 63 वर्षीय तोताराम डाकघर जस्सल गांव चटकर का रहने वाला था।
वह किसी गांव में शादी समारोह के लिए गया था, यहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने से व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य व्यक्ति तलाश करने निकल गए और पाया कि तोताराम खाई में गिरा था। जो मौके पर ही मृत पाया गया। ये व्यक्ति तीन साल पहले वर्ष 2018 में जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था।
वहीं प्रशासन मृतक के परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके बाद राहत राशि जारी की जाएगी। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उप तहसील बगशाड के तहत एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हुई है।
Leave a Reply