शिमला के लोअर बाजार में भड़की आग, दुकान का सामान जला

शिमला, 20 फरवरी : राजधानी शिमला के सबसे व्यस्त व भीड़ भाड़ वाले लोअर बाजार में रविवार शाम एक रिहायशी मकान के स्टोर में आग भड़की है। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। रविवार को भी ज्यादातर दुकानें खुली रहने से बाजार में खुब चहल-पहल थी। शाम करीब 5 बजे एक घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सुचित किया।

अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जानकारी अनुसार लोअर बाजार में एलके मल्होत्रा के भवन के ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर में यह आग लगी। आग लगने से स्टोर में दुकान का सामान जल गया। इसमें बच्चों के कपड़े थे।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। माल रोड स्थित अग्निशमन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि समय पर विभाग की गाड़ियां पहुंचने से लाखों की संपत्ति नष्ट होने से बचा ली गई। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *