सुंदरनगर, 19 फरवरी : जिला के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़ क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान से 62 हजार की राशी चोरी होने का मामला सामने आया है। वही कपड़ा व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस भी अब मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कनैड़ बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाला रमेश कुमार ने घर के किसी कार्य के लिए बैंक से 62 हजार की राशि निकाली थी , लेकिन जब वह दुकान पहुंचा तो उसने राशि को अपनी दुकान में रख दिया और कुछ ही देर बाद वह दुकान से बाहर आ गया। लेकिन कोई अज्ञात शख्स उस राशि को लेकर मौके से फरार हो गया। जब रमेश ने साथ लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो एक व्यक्ति मौके पर से भागता हुआ नजर आया।
शक के आधार पर रमेश कुमार ने पुलिस थाना सुंदरनगर को मामले की शिकायत दे दी है, और पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply