नाहन, 17 फरवरी : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की डीसी ऑफिस शाखा द्वारा नाहन के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक ईश्वेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बैंक की विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं से अवगत करवाया।
इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन फ्राॅड व फ्राॅड से सुरक्षा के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा बैंक की लखपति बचत योजना के बारे में भी बताया। वहीं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जिनमें अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर बैंक के कार्यकारी सहायक मोहित वर्मा के अलावा आईटीआई के प्रधानाचार्य अशरफ अली उपस्थित रहे।
Leave a Reply