कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज से सुंदरनगर में फिर खुले स्कूल

 सुंदरनगर, 17 फरवरी : हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जा रही है। प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1 सप्ताह पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं। इसी कड़ी में कोरोना की तीसरी लहर के बिच मंडी जिला में भी स्कूल खुल गए। यहां सुबह से ही बच्चों का स्कूल आने का क्रम जारी रहा और, स्कूल खुलने का छात्रों सहित अभिभावकों ने भी स्वागत किया है।

छात्रों में स्कूल पहुंचने पर खुशी देखी गई है और छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करके उन्हें पूरी तरह से समझ नही आ रहा था, लेकिन अब कक्षा में पढ़ाई करके पूरी तरह से समझ आएगा। स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को कोविड 19 से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला सहित सुंदरनगर में बच्चे स्कूल आए हैं। हालांकि, कुछ स्कूलों में इनकी संख्या काफी कम है। स्कूल में प्रवेश करने से पहले छात्रों के हाथों को सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग द्वारा तापमान जांचा गया है।

सुंदरनगर के बाल स्कूल के प्रिंसिपल सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू हो गई है। कोविड 19 से बचाव के लिये पुख़्ता इंतजाम किये हैं। छात्रों को स्कूल में प्रवेश करने पर उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तथा मास्क लगाने को लेकर जानकारी मुहैया करवाई गई। कक्षाओं में भी छात्राओं को अकेले अकेले बेंच पर बैठाया गया, ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *