हमीरपुर, 16 फरवरी : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत एनएच हमीरपुर पर भट्टा गांव के पास पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से 5.71 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान विक्रांत पठानिया निवासी गांव सेर सवाहल मोंहि हमीरपुर के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी अनुसार जब पुलिस की एक टीम एनएच हमीरपुर पर नाके पर थी तो भट्टा गांव के निकट एक युवक पैदल चलता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने युवक को रोककर उसे पूछताछ आरंभ की तो वह घबरा गया। युवक की तलाशी लेने के बाद उसके पास से नशे की यह खेप बरामद की गई है।
यह भी पता चला है कि आरोपी युवक पहले बस द्वारा नादौन की ओर आया था और उसके बाद वह पैदल ही भट्ठा की ओर जा रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद यह युवक क्षेत्र में किसी को यह चिट्टा देने जा रहा था परंतु रास्ते में ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply