नाहन, 16 फरवरी : विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर नाहन में 2 स्थानों के अलावा, कंडईवाला, और डाकरा आदि क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस अवसर पर डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि संत रविवदास जी द्वारा दिखाए गए आपसी भाईचारा, सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति के मार्ग पर हमें निरंतर आगे बढ़ना चाहिए इसी में देश और समाज का कल्याण निहित है।
डा. बिन्दल ने इस अवसर पर नाहन नगर के 35 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 70 शिलाई मशीनें आवंटित की। उन्होंने कहा कि यह सिलाई मशीनें हमने महिला समूहों को स्वरोजगार से आर्थिक आत्मनिभर्रता के लिए प्रदान की है।
डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीनें, निटिंग मशीन और दोना पत्तल बनाने की मशीन भी प्रदान की गई हैं, ताकि मातृ शक्ति को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने रविदास भवन नाहन और बनकला के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2-2 लाख रुपये देने की घोषणाएं की।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, नगर पार्षदों के अलावा रविदास सभा नाहन और वाल्मीकि सभा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply