सुंदरनगर, 15 फरवरी : युवा कांग्रेस सुंदरनगर के कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी जलाशय के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर उन्हें याद किया। जलाशय के किनारे पड़े कूड़े कचरे को एकत्रित कर नगर परिषद के माध्यम से डंपिंग साइट भिजवाया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस सुंदरनगर के अध्यक्ष हितेश शर्मा ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर युवा कांग्रेस द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बीबीएमबी जलाशय के किनारे स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। यहां पड़े कूड़े कचरे को एकत्रित कर नगर परिषद के माध्यम से डंपिंग साइट भिजवाया गया।
इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि जलाशय के किनारे अलग-अलग जगह पर कूड़ेदान स्थापित किए जाए ताकि क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ बना रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद जिला क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित नहीं करती तो युवा कांग्रेस अपने स्तर पर इस अभियान को शुरू करेगी।
Leave a Reply