नेरचौक, 15 फरवरी : अभिलाषी शिक्षण संस्थान नेरचौक में शिक्षकों के लिए सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज की उप प्रधानाचार्य सपना गोयल ने बताया कि कोविड-19 के कारण शिक्षा जगत की कार्यशैली प्रभावित हुई है।
विभिन्न कमेटियों के कार्य के तरीकों पर भी असर पड़ा है। इसलिए इस साल के सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का थीम “विभिन्न कमेटियों के समक्ष कोविड-19 परिदृश्य में चुनौतियां और अवसर” रखा गया है। इस कार्यशाला के प्रथम दिन डॉ. नीलम ने इस कार्यशाला की रूपरेखा का विवरण दिया। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सन्दर्भ में आई चुनौतियों का और इन चुनौतियों के निवारण हेतु विभिन्न सुझाव साझा किए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply