ऊना, 14 फरवरी : सदर थाना जिला के तहत अजौली ठेके पर सेवाएं दे रहे सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामले सामने आया है। मारपीट में सेल्समैन के सिर पर ईंट से हमला हुआ है, जिसमें सेल्समैन घायल हुआ है। इस वारदात को अंजाम सेल्समैन के साढू व उसके साथियों ने दिया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलविंदर निवासी सनोली ने बताया कि पिछले काफी समय से अजौली ठेका शराब पर कश्मीर सिंह के साथ बतौर सेल्समैन कार्यरत हूं। शनिवार रात्रि को अपने ठेका के शटर के पास खड़ा था, और कश्मीर सिंह ठेका में कैश बना रहा था। इसी दौरान साढू लक्की निवासी देहलां उसका भाई व अन्य अज्ञात व्यक्ति आए और साथ लगते अहाते के संचालक गुरदयाल के बारे पूछने लगा। जिसके बारे न बताने पर मेरे साथ मारपीट करने लगे।
इसी बीच लक्की के भाई ने सेल्समैन के सिर में ईंट मारी, जिस कारण उसके सिर में चोट आई। मामले को लेकर कश्मीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply