ऊना, 14 फरवरी : अंब पुलिस ने अप्पर अंदौरा में कार सवार दो युवकों को 4.80 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। दोनों आरोपी युवक कुलविंदर सिंह व गगनदीप निवासी होशियारपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को एएसआई प्रवेश कुमार की अगुवाई में पुलिस थाना अंब से अप्पर अंदौरा की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान बणे दी हट्टी की तरफ से पंजाब नंबर सफेद रंग की एक कार अम्ब की ओर आई। पुलिस ने जब रूटीन चेकिंग के लिए कार में सवार युवकों को रोकने के लिए कहा, तो आरोपी युवक घबरा गए और कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे।
इस पर पुलिस ने टीम ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपियों को कार समेत मौके पर ही दबोच लिया। शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी लेने के बाद कार की तलाशी ली, तो 4.80 ग्राम चिट्टा पुलिस को बरामद हुआ। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टे के संग गिरफ्तार किया है।
Leave a Reply