सोलन, 13 फरवरी : बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आए दिन नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
ताजा मामला नालागढ़ के बगलैहड़ गांव का है, जहां पर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेघनाथ के घर से 14 पेटियां देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया। जानकारी देते हुए नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि नालागढ़ पुलिस एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ के बगलैहड़ गांव में मेघनाथ के घर से 14 पेटियां देसी शराब की बरामद की है।
थाना प्रभारी श्याम लाल ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी क्षेत्र में कोई नशे का कारोबार करता है। उसकी सूचना पुलिस विभाग को दे ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके, और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Leave a Reply