मंडी, 12 फरवरी : अभिलाषी शिक्षण संस्थान नेरचौक में ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल्स इन साइंस’ के उपलक्ष्य पर संस्थान के ‘महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की रोकथाम प्रकोष्ठ’ द्वारा भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी। भाषण प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष एवं डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही बीएड द्वितिय वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी इस अवसर पर विभिन्न पाठशालाओं में इस दिवस को मनाया।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के लिए विज्ञान में भागीदारी के लिए पूर्ण और समान पहुंच को बढ़ावा देना है। इस दिन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं और लड़कियों को याद किया जाता है। अभिलाषी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ साइंस विभाग के प्राध्यापकों द्वारा इस प्रतियोगिता का निर्णय दिया गया।
इस प्रतियोगिता में आकांक्षा बीएड प्रथम वर्ष ने पहला, चेतना डीएलएड प्रथम वर्ष ने दूसरा और केशा ठाकुर बीएड प्रथम वर्ष व नैंसी डीएलएड द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. नर्बदा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
Leave a Reply