सुंदरनगर, 11 फरवरी : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत के डैहर गांव में गुरुवार को एक महिला आग की चपेट में बुरी तरह से झुलस गई। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार डैहर गांव की 55 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी लेखराम घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी।
उस दौरान महिला आग की चपेट में बुरी तरह झुलस गई। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर साथ लगते पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग को शांत करते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी डैहर पहुंचाया। जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। मौके नजाकत को देखते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने भी मौके का दौरा किया, और हालात का जायजा लिया।
वहीं डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण महिला झुलस गई है, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। उधर, ग्राम पंचायत डैहर की प्रधान कुसुमलता सोनी ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके का दौरा किया। महिला को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply