ऊना, 11 फरवरी : थाना बंगाणा के तहत मटियाणा में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टा सहित काबू किया है। 5.28 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में पुलिस ने हमीरपुर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को बंगाणा पुलिस की टीम मटियाणा में गश्त कर रही थी। इस दौरान तलमेहड़ा की ओर से आ रही एक टैक्सी कार ने पुलिस को देखकर सड़क किनारे कार लगाकर भागने लगे। भागते हुए व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया और तलाशी ली।
जांच पड़ताल के दौरान हमीरपुर निवासी आशीष बन्याल व सुनील कुमार से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार सवार हमीरपुर के दो व्यक्तियों को चिट्टा रखने के आरोप में काबू किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Leave a Reply