मंडी, 10 फरवरी : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम एनएसआईसी मंडी न सिर्फ शिक्षा मुहैया करवाने में विश्वास रखता है, बल्कि यह पूरी लगन से प्रशिक्षुओं को उनके भविष्य से संबंधित पहलुओं से अवगत भी करवाता है। यह जानकारी मुख्य अतिथि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन लाल क्रांति सिंह ने एनएसआईसी मंडी में आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दी। डॉ. चमन ने उपस्थित प्रशिक्षुओं के बीच उद्यमिता एवं संचार कुशलता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार है और ये पर्यावरण संतुलन व देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एनएसआईसी प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखाने के लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छा पैदा करने के लिए एनएसआईसी में अपनी ही तरह का एक अलग एंटरप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गया था, जो अभी अपना प्रशिक्षण ले रहे हैं, और उद्यमिता के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं हैं। लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमिता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इस प्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्व बारे, कारोबार स्थापित करने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने और बाजार की भावनाओं को समझने के साथ- साथ उनसे संबंधित मामलों बारे में युवाओं को जानकारी मिलती है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए लोकेश भाटिया ने बताया कि ये योजनाएं समाज के सभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज की व्यवस्था करते हुए संबंधित विभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमें सरकार के द्वारा एक लाख से पचास लाख रुपये तक का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जाता है। जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है।
इस प्रोग्राम से एनएसआईसी का मुख्य उद्देश्य कामयाब उद्यमी बनने के लिए नौजवानों की मदद करना है। कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक विनय कुमार, गीता ठाकुर, डिम्पल सेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेर कौर एवं अन्य मौजूद रहे।
Leave a Reply