कुल्लू, 10 फरवरी : ज़िला मुख्यालय के सरवरी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार कुल्लू सदर थाना कुल्लू में सूचना मिली कि सरवरी में एक व्यक्ति अजय कुमार (35) पुत्र सुभाष ठाकुर निवासी कोलीवेहड डाकघर मौहल तहसील अवस्थी क्लीनिक के पास मृत हालत में पड़ा है।
पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। एसपी गुरदेव शर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply