कंडाघाट में शराब व चरस के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार 

सोलन, 10 फरवरी : जिला के थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस ने एक कार से शराब व चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार टियागो (HR 13P- 6401) के चालक को सीट बेल्ट न लगाने बारे पूछने पर रोका।

शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें चालक आशीष पुत्र जय भगवान निवासी जिला झज्जर (28) व दूसरे युवक विजय पुत्र सुरेश निवासी जिला झज्जर (36) के गाड़ी से 164 ग्राम चरस और 5 बोतलें शराब ओल्ड मोंक बरामद की, जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर है। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *