सुंदरनगर, 7 फरवरी : ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच सुंदरनगर के द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मंच के सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि स्व. लता मंगेशकर देश की महान कलाकार थीं, जिन्होंने 70 वर्ष तक अपने गायकी से भारत का नाम पूरे विश्व में चमकाया। वो साक्षात माँ सरस्वती का अवतार थीं। इस अवसर पर मंच के प्रधान सुनील कुमार ने इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा की ऐसे कलाकार सदियों में एक बार पैदा होते हैं।
उन्होंने अपनी गायकी से संगीत जगत को रोशन किया और ऐसे गीतों का खजाना हमारे लिए छोड़ गयी जिसे युगों युगों तक याद रखा जाएगा। वो अपने गीतों से अमर रहेंगी। इस अवसर पर मंच के सभी सदस्यों ने शोक प्रकट किया व उन्हे श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर मंच के प्रधान सुनील कुमार,उप प्रधान पूजा वालिया, सचिव देवेंद्र कुमार, सचिव हितेश शर्मा, पूर्व पार्षद दुर्गादास, मानिक, जोगेंद्र, निखिल, राहुल, सोनू, खुशी वालिया, दीपिका, विशाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply