सोलन, 07 फरवरी : प्रशासन के आदेशों की पालना करवाते हुए व्यापार मंडल ने रविवार को बाजार में खुली दुकानें बंद करवाई। पुलिस सहयोग के साथ व्यापारियों के अध्यक्ष कुशल जेठी के नेतृत्व में दुकानदारों से रविवार को दुकानें बंद करने का आग्रह किया। व्यापारियों के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश सरकार द्वारा पाबंदियां लगाई गई थी।
शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद रखने का आग्रह किया गया था, लेकिन अब नई नोटिफिकेशन के तहत सिर्फ शॉप एक्ट के तहत हर रविवार को दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये गए है। जिसको लेकर रविवार को प्रशासन द्वारा दुकाने बंद करवाई जा रही है। जेठी ने कहा की सभी दुकानदारों ने यह फैसला लिया है कि हर रविवार को बाजार में दुकानें बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल जरूरी सामान की दुकाने ही खुलेगी।
Leave a Reply