मंडी, 06 फरवरी : रोटरी क्लब मंडी ने रविवार को मिडिल स्कूल तवाराफी में पढ़ रहे 42 बच्चों को स्वेटर और जूते बांटे। बच्चों के लिए यह सामान रोटेरियन अरविन्द सांख्यान द्वारा उपलब्ध करवाया गया था, जिसे रोटरी क्लब के माध्यम से बच्चों को बाँटा गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुनीष सूद ने इसके लिए अरविन्द सांख्यान का आभार जताया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर सामाजिक कार्यों को करता रहता है। इसके लिए क्लब के साथ जुड़े लोग तन मन धन से सहयोग करते हैं।
उन्होंने भविष्य में भी स्कूल को क्लब की तरफ से सहयोग का भरोसा दिलाया। स्कूली बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर और जूते देने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल प्रशासन ने रोटरी क्लब का आभार जताया। स्कूल मुख्याध्यापक राकेश कौशल ने बताया कि रोटरी क्लब ने स्कूल परिसर में वाटर स्टेशन स्थापित करने का भी भरोसा दिलाया है, ताकी बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस मौके पर रोटेरियन धर्मेंद्र राणा, हेमराज शर्मा, दिनेश कुमार, विशाल वर्मा, एसएमसी प्रधान कुसमा देवी और पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Leave a Reply