ऊना, 06 फरवरी : सदर थाना ऊना के तहत बहडाला में पेश आए सड़क हादसे में कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हुए है। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित कार चालक की पत्नी की शिकायत पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रूपलाल निवासी रोपड़, पंजाब शनिवार देर शाम को बहडाला में गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे फोन सुन रहा था। इसी दौरान एक बाइक चालक तेज रफ्तारी से आया और सड़क किनारे खड़े रूपलाल को टक्कर मार दी।
हादसे में कार चालक व बाइक सवार अर्जुन निवासी नंगल व चमन लाल निवासी फतेहवाल को चोटें पहुंची है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल कार चालक रूपलाल की पत्नी की शिकायत पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply