तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया JNGC सुंदरनगर का दौरा, कही यह बात

सुंदरनगर, 05 फरवरी : तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर का दौरा किया। साथ ही पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से कॉलेज की पूरी गतिविधियों को जाना, तथा कॉलेज के विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जेएनजीईसी के सभी विभागों के मुखिया के साथ एक बैठक भी की। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया की जल्द ही इंजीनियरिंग में हर एक शाखाओं में एमटेक और पीएचडी शुरू की जाएगी, ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े। 

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकनीकी शिक्षा संस्थानों जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रशिक्षण के लिए नावीनपूर्ण गतिविधियां चलाई जा रही है। जिससे कि वे वहां से प्रशिक्षण लेकर भविष्य में अपना रोजगार सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेएनजीईसी सुंदरनगर के प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद उच्च स्थानों पर पद हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभिन्न उद्योगों और तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी और एनआईटी तथा विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ पिछले दो वर्षों में 20 एमओयू साइन किए है।

उन्होंने बताया गया कि जेएनजीईसी सुंदरनगर में वर्तमान में 879 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। कॉलेज में 86 अधिकारी तथा कर्मचारी कार्यरत है तथा जेएनजीईसी के प्रशिक्षु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे उन्नत भारत अभियान तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन और स्टार्टअप नीति के तहत विभिन्न परियोजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश विवेक चंदेल, डायरेक्टर/प्रिंसिपल जेएनजीईसी सुंदर नगर एसपी गुलेरिया तथा कॉलेज के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *