नेरचौक, 5 फरवरी : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मां सरस्वती के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सचिव अभिलाषी शिक्षा समिति ने शिरकत की। कार्यक्रम में बीएड तथा डीएलएड के प्रशिक्षु छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की तथा माता सरस्वती के लिए समर्पित विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की बधाई दी, तथा माता सरस्वती के चरणों में वंदन किया। उन्होंने कहा कि माता सरस्वती की कृपा से आज अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में सर्वोच्च है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य सपना गोयल ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की बधाई दी तथा माता सरस्वती के लिए जीवन समर्पित करने को ज्ञान प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
Leave a Reply