सोलन, 04 फरवरी : बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे के कारोबार की रीढ़ तोड़ने की खाकी मुस्तैद है। ताजा मामले में नालागढ़ थाना के दत्तोवाल में एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किराए के मकान में रह रहे युवक के कब्जे से 30.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक की पहचान लोकेंद्र ठाकुर उर्फ लक्की पुत्र रणधीर सिंह निवासी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कुछ और युवक भी शामिल है, उनकी धरपकड़ भी जारी है। एसआईयू टीम में प्रभारी महेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, श्याम सिंह, किशोर कुमार, धर्मवीर, कांस्टेबल राहुल शर्मा, कांस्टेबल भूपिंदर सिंह आदि भी इस कामयाब कारवाई में शामिल रहे।
Leave a Reply