घुमारवीं , 03 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में एसपी एसआर राणा ने बिलासपुर के पंजाब बार्डर से सटे नाकों का निरीक्षण किया। चूंकि जिला का 40 किलोमीटर एरिया पंजाब राज्य से सटा है। इसलिए इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए एसपी बिलासपुर 2 दिन के दौरे पर रहेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने बताया कि गलत लोग चुनाव प्रभावित न कर सके। इसको लेकर बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को माकूल बनाना हर पड़ोसी राज्य का दायित्व बनता है। एसआर राणा ने बताया कि 40 किलोमीटर के साथ लगते पंजाब के इस बार्डर एरिया के नाका प्वाइंट को जांचा जाएगा , और यदि आवश्यकता पड़ी तो नाकों को और मजबूती देने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब चुनावों को लेकर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है, ताकि चुनावों में शांत वातावरण का माहौल तैयार किया जा सके।
Leave a Reply