चंबा : दो भाइयों की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान राख

 चंबा, 03 फरवरी : उपमंडल चुराह के तहत ग्राम पंचायत कल्हेल में अग्निकांड हो गया। इस अग्निकांड में दो भाइयों की तीन दुकानें जलकर राख हो गई। हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। इस घटना में करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच गए थे। नुकसान के आधार पर उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने दौरा किया और प्रभावितों को 50- 50 हजार रुपये की सहायता का आश्वासन दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दुकानें दो भाई लेख राज और जगदीश कुमार पुत्र बैसु राम की थी। तीन दुकानों में से एक सब्जी, ढाबा और किराना की थी। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभावित मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग दिया। मगर आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। ग्राम पंचायत कल्हेल के प्रधान बशीर खान ने बताया कि मौका कर लिया गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *