ऊना, 2 फरवरी : पुलिस थाना हरोली के तहत ईसपुर में पुलिस ने दो युवकों को 106 ग्राम चरस सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान तनिश चौधरी निवासी तलाई, जिला बिलासपुर व विशाल कुमार निवासी भियुरा, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस टीम मंगलवार रात्रि को ईसपुर स्कूल के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान स्कूल के सामने रेन शटर के बाहर दो युवक खड़े थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर जैसे ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
शक के आधार पर पुलिस ने युवकों की तलाशी ली, तो युवकों के पास से पॉलीथिन पैकेट बरामद किया गया। पैकेट में 106 ग्राम की 9 बतिया चरस की बरामद की गई।
पुलिस ने चरस रखने के आरोप में तनिश व विशाल को काबू कर लिया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply